भारत में कोरोना के 10 और नए मामले, पॉजिटिव केसों की संख्या 148 पहुंची

भारत में कोरोना के 10 और नए मामले, पॉजिटिव केसों की संख्या 148 पहुंची

सेहतराग टीम

भारत में कोरोना का संकट दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आज कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कोरोना पीड़ितों की संख्या 148 पहुंच गयी है। इनमें 123 भारतीय और 25 विदेशी हैं। वहीं 148 में से 14 ठीक हो चुके हैं, 3 की मौत हो गई है। वहीं हाल ही में खबर आई, महाराष्ट्र के पुणे से एक महिला को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया।  अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 42 हुई।

पढ़ें- कोरोना वायरस से बचने के लिए भारत सरकार लागू करने वाली है 123 साल पुराना कानून

आपको बता दूं कि दुनिया भर में फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर ICMR के डीजी डॉक्टर बलराम भार्गव ने हाल ही में हुए एक सर्वे का हवाला देते हुए कहा है कि फिलहाल भारत में कोरोना वायरस कम्यूनिटी में नहीं है पर आने वाले दिनों को लेकर कयास लगाना संभव नहीं है।

 

इसे भी पढ़ें-

कोरोना वायरस को लेकर इन 10 खास बातों का जरुर ध्यान रखें

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।